भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा पहले से ही पूरी तरीके से तैयार थी और है, हम लोगों ने जमीनी तौर पर नीचे तक पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती से खड़ा करने का संगठनात्मक कार्य पूरा कर लिया है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि चुनाव आयोग ने तीन विधानसभा क्षेत्रों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मैं स्वयं चारों विधानसभा क्षेत्रों के दौर कर वहाँ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कार्यकर्ता सम्मेलनों में संवाद कर चुका हूँ, सभी जगह पार्टी पूरी तरह मजबूत है, कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा सभी सीटें जीतेगी। उम्मीदवारों को लेकर भी पार्टी के प्रमुख लोगों ने रायशुमारी की है, हमने सर्वे भी करवाये हैं। चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों में और तेजी आयेगी। आगामी कुछ दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह आयेंगे, उनसे चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं