जयपुर। देश के जाने माने ब्यूटी पैजन्ट शो ग्लैमऑन 2021 के सफल आयोजन के बाद अब ग्लैमऑन प्लस साइज़ जल्द ही लेकर आ रहा है। जिसके लिए देश भर में जगह जगह से प्लस साइज़ गर्ल्स को ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। शहर के एक होटल में भी रविवार को इसी क्रम में ऑडिशन आयोजित किए गए। इस दौरान मेल एवं फीमैल सभी कंटेस्टनट्स ने अपने अंदर छुपा हुनर दिखाते हुए ऑडिशन में भाग लिया। इस दौरान जूरी के तौर
पर ग्लैमऑन की डायरेक्टर मन दुआ, डायरेक्टर और प्रडूसर हरिओम शर्मा, डॉ. रानु यादव एवं ग्लैमऑन 2021 की फर्स्ट रनर अप शीनेला ने सभी प्रतिभागियों को परखा एवं उनके जज़्बे को काफी सराहा।मन दुआ ने बताया की ज्यादातर मॉडलिंग के स्तर पर वजन को बहुत प्राथमिकता डी जाती है जिसकी वजह से प्लस साइज़ मॉडल्स को उनका टैलेंट दिखाने के लिए मंच नहीं मिल पाता है। इसी को देखते हुए हमने ग्लैमऑन प्लस साइज़ की शुरुआत की है, जिसके लिए हम देश भर में ऑडिशन आयोजित कर रहे है ताकि उन सभी को एक मंच मिल सके। देश भर से काफी गर्ल्स के रेजिस्ट्रैशन या चूके है जिनको देखकर उनके उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है। शो का आयोजन 5 जून को गोवा में आयोजित किया जाएगा।
जूरी के रूप में जुडने वाले हरिओम शर्मा ने बताया की ऑडिशन में न केवल जयपुर बल्कि पूरे राज्य से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसको देखकर मैं अत्यंत प्रसन्न हूँ।



कोई टिप्पणी नहीं