Halaman

    Social Items

जयपुर। श्री रामानन्द सम्प्रदाय में श्री रसिक उपासना की मूल पीठ श्री जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्या जी के पीठाधीश्वर महन्त श्री जन्मेजयशरण दास जी महाराज ने श्री राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में कहा कि अब सदियों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है।

मंगलवार को साँय पुष्कर से अयोध्या लौटते समय जयपुर, प्रताप नगर, कुम्भा मार्ग स्थित वरिष्ठ पत्रकार श्याम सोनी के निवास पर पधारे स्वामी जी ने अनेक संतो, अनुयायियों व श्रद्धालुओं के समक्ष अपने उद्बोधन  में कहा कि भव्य, दिव्य व नव्य निर्माण होने जा रहे इस मंदिर से समूचे विश्व को एक अद्भुत मार्ग दर्शन मिलेगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय निरंजनी अखाड़ा परिषद के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रज्ञानानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि अब राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित प्रत्येक भारतीय को राम मंदिर निर्माण में  अपना यथा सम्भव सहयोग प्रदान करना चाहिए।

इस अवसर पर अक्षय पात्र मंदिर जयपुर के प्रतिनिधि श्री अजीत दास प्रभू जी महाराज सहित अनेक  संतगण व श्रद्धालु उपस्थित थे। समारोह संयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्याम सोनी, एडवोकेट ललित शर्मा , एडवोकेट दीनदयाल शर्मा, डॉ दीपक सोनी व डॉ आशीष सोनी ने आगन्तुक संतों का शाल ओढा कर सम्मान किया।

सदियों की प्रतीक्षा अब होगी पूर्ण : जन्मेजयशरण दास महाराज

जयपुर। श्री रामानन्द सम्प्रदाय में श्री रसिक उपासना की मूल पीठ श्री जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्या जी के पीठाधीश्वर महन्त श्री जन्मेजयशरण दास जी महाराज ने श्री राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में कहा कि अब सदियों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है।

मंगलवार को साँय पुष्कर से अयोध्या लौटते समय जयपुर, प्रताप नगर, कुम्भा मार्ग स्थित वरिष्ठ पत्रकार श्याम सोनी के निवास पर पधारे स्वामी जी ने अनेक संतो, अनुयायियों व श्रद्धालुओं के समक्ष अपने उद्बोधन  में कहा कि भव्य, दिव्य व नव्य निर्माण होने जा रहे इस मंदिर से समूचे विश्व को एक अद्भुत मार्ग दर्शन मिलेगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय निरंजनी अखाड़ा परिषद के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रज्ञानानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि अब राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित प्रत्येक भारतीय को राम मंदिर निर्माण में  अपना यथा सम्भव सहयोग प्रदान करना चाहिए।

इस अवसर पर अक्षय पात्र मंदिर जयपुर के प्रतिनिधि श्री अजीत दास प्रभू जी महाराज सहित अनेक  संतगण व श्रद्धालु उपस्थित थे। समारोह संयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्याम सोनी, एडवोकेट ललित शर्मा , एडवोकेट दीनदयाल शर्मा, डॉ दीपक सोनी व डॉ आशीष सोनी ने आगन्तुक संतों का शाल ओढा कर सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं