जयपुर। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव श्री दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को यहाँ शासन सचिवालय में वी.सी. के माध्यम से युवा प्रेरणा कार्यक्रम के तहत युवाओं को सम्बोधित किया।
राजस्थान बजट की घोषणा वर्ष 2019-20 के क्रियान्वय हेतु राज्य के 15-29 आयु वर्ग के युवाओं को एन वाई. के एस.एन.एस.एस., एन.सी.सी., राज. राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्वयं सेवकों एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित, युवा कलाकारों, प्रतिभाशाली युवाओं एवं खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय एवं जिला युवा बोर्ड के द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवा प्रेरणा कार्यक्रम करवाया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया ने बहुत परेशानियों का सामना किया है, ईश्वर से प्रार्थना है कि ये बुरा दौर जल्द खत्म हो जाये। उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप का महत्व बताते हुए कहा कि 1992 के बाद निजी क्षेत्र में बहुत अवसर बढ़े है व देश के युवाओं की मेहनत से हमारा देश भविष्य में इकॉनॉमिक तरक्की करेगा और भविष्य में विकसित देशों की श्रेणी में आयेगा।
अंतरराष्ट्रीय मोटिवेटर डॉ. नितिन सारस्वत ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वयं की प्रतिभा का आंकलन करने, शिखर तक पहुंचने के लिएखुद के आत्म सम्मान को बढ़ाना एवं गलतियों से सीखने का एटीट्यूड पैदा करना जरूरी है।डॉ. नितिन ने कहा कि असफलता की परिभाषा बदले। जिसे आप असफलता कह रहे हैं वो वास्तव में सीखने की प्रक्रिया है।
राजस्थान युवा बोर्ड समन्वयक श्री कैलाश चन्द पहाड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के वक्ता श्री परेश गुप्ता स्टार्टअप सलाहकार, श्री धर्मवीर कटेवा सचिव भारतीय अस्थमा केयर सोसायटी जयपुर व श्री रामदयाल सेन राष्ट्रीय युवा अवार्डी ने युवाओं को वी.सी. के माध्यम से स्वरोजगार एवं स्टार्टअप व नशा मुक्ति एवं जागरूकता विषय पर संबोधित किया।
कार्यक्रम में युवा मामले एवं खेल विभाग शासन उप सचिव श्री रामबाबु सैनी व सदस्य सचिव, राजस्थान युवा बोर्ड श्री सुब्रत सेन भी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं