नई दिल्ली| चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति महामहीम रामनाथ कोविन्द जी से शिष्टाचार भेंट की।सांसद जोशी ने महामहीम राष्ट्रपति महोदय को मेवाड़ के स्वाभिमान के प्रतिक के रूप में महाराणा प्रताप की प्रतिमा तथा मेवाड़ के प्रसिद्ध श्रीसांवलियाजी मन्दिर के प्रसाद को भेंट कर वहॉ के गौरवशाली इतिहास एवं संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ के सम्बध में जानकारी प्रदान की।
सांसद जोशी ने राष्ट्रपति महोदय को देश के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में से एक उदयपुर के विद्या प्राचारीणी सभा की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2 जनवरी 2022 से आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का निमंत्रण देते हुए बताया की उदयपुर का विद्या प्राचारीणी सभा जिसकी स्थापना 2 जनवरी सन् 1923 में मेवाड़ आधिपति भगवान एकलिंगनाथ के आशीर्वाद से महाराणा भूपाल सिंह जी मेवाड़ के द्वारा की गयी थी, तब से लगाकर इस सस्थान के द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया एवं मेवाड़ का नाम शिक्षा के क्षेत्र में देश ही नही विदेशों तक विख्यात किया। वर्ष 2016 में भूपाल नोबल्स संस्थान के विश्वविद्यालय को भी मान्यता मिली तथा मेवाड़ क्षेत्र में अनेकों महाविद्यालयों के द्वारा शिक्षा का कार्य कर रहे है।
सांसद जोशी ने महामहीम राष्ट्रपति महोदय को मेवाड़ क्षेत्र की धरा पर उदयपुर में पधारनें के साथ विष्व प्रसिद्ध एतिहासिक चित्तौड़गढ़ दूर्ग तथा श्रीसांवलियाजी दर्शन के लिये भी आमंत्रित किया।



कोई टिप्पणी नहीं