जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा के युवा अध्यक्ष संदीप भातरा ने मांग की है कि प्रक्रियाधीन भर्तियों में EWS अभ्यार्थियों को आयु सीमा में दी गई छूट का लाभ दिया जाये। संदीप भातरा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि EWS में दी गई आयु सीमा की छूट का लाभ तब ही मिल पायेगा जब कि नई प्रक्रियाधीन भर्तियो में इसका जोडा जायेगा। अभी वर्तमान में पुलिस सब-इंस्पेक्टर 2021 की भर्तियां काफी लम्बे समय बाद निकली है और उनका लाभ EWS अभ्यार्थियों को भी मिलना चाहिए। इसके लिये इन प्रक्रियाधीन भर्तियों में नये सीरे से इसको जोडा जाये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं