Halaman

    Social Items

जयपुर| महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने महिलाओं के छिपे हुए सिंगिंग टैलेंट की सराहना की । उन्होंने स्वर कोकिला की अध्यक्ष निधि गोयल और उनकी पूरी टीम को के इस आयोजन के लिए बधाई दी। इससे

पहले निधि गोयल ने ममता भूपेश का फ़ूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सिंगर और मेंटर वीना मोदानी ने सभी प्रतिभागियों को रियाज़ पर ध्यान देने और नियमित अभ्यास करने की बात कही। 

स्वर कोकिला की अध्यक्ष निधि गोयल ने बताया कि स्वर कोकिला महिलाओं का सिंगिंग का राजस्थान का सबसे बड़ा ग्रुप है जिसमें उन महिलाओं को मंच दिया जाता है जिनमें गायकी की प्रतिभाएं हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने का काम स्वर कोकिला मंच करता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ममता भूपेश मंत्री राजस्थान सरकार ने उपस्थित होकर ऐसी महिलाओं को प्रेरणा दी है।

गोयल ने बताया कि महिलाओं की गायकी को निखारने का काम प्रख्यात सिंगर वीणा मोदानी द्वारा किया जाएगा साथ ही संगीत की बारीकियां सिखाई जाएंगी| निधि गोयल ने बताया कि ग्रूमिंग सेशन होटल ग्रैंड सफारी पर रखा गया था। स्वर कोकिला सीजन -7 होटल ग्रांड सफ़ारी द्वारा प्रयोजित और हरीश साईकिल्स और अल्गो द्वारा स्पोर्टेड है।

स्वर कोकिला सीजन -7 का सिंगिंग ग्रूमिंग सैशन आयोजित, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश रही मुख्य अतिथि

जयपुर| महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने महिलाओं के छिपे हुए सिंगिंग टैलेंट की सराहना की । उन्होंने स्वर कोकिला की अध्यक्ष निधि गोयल और उनकी पूरी टीम को के इस आयोजन के लिए बधाई दी। इससे

पहले निधि गोयल ने ममता भूपेश का फ़ूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सिंगर और मेंटर वीना मोदानी ने सभी प्रतिभागियों को रियाज़ पर ध्यान देने और नियमित अभ्यास करने की बात कही। 

स्वर कोकिला की अध्यक्ष निधि गोयल ने बताया कि स्वर कोकिला महिलाओं का सिंगिंग का राजस्थान का सबसे बड़ा ग्रुप है जिसमें उन महिलाओं को मंच दिया जाता है जिनमें गायकी की प्रतिभाएं हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने का काम स्वर कोकिला मंच करता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ममता भूपेश मंत्री राजस्थान सरकार ने उपस्थित होकर ऐसी महिलाओं को प्रेरणा दी है।

गोयल ने बताया कि महिलाओं की गायकी को निखारने का काम प्रख्यात सिंगर वीणा मोदानी द्वारा किया जाएगा साथ ही संगीत की बारीकियां सिखाई जाएंगी| निधि गोयल ने बताया कि ग्रूमिंग सेशन होटल ग्रैंड सफारी पर रखा गया था। स्वर कोकिला सीजन -7 होटल ग्रांड सफ़ारी द्वारा प्रयोजित और हरीश साईकिल्स और अल्गो द्वारा स्पोर्टेड है।

कोई टिप्पणी नहीं