Halaman

    Social Items

जयपुर। एम आई रोड स्थित एन्टाइस ज्वेलरी शोरूम में शिल्पी फाउंडेशन की ओर से 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले उत्सव ईसर ढुँढन चाली गणगौर का क्लब मेम्बर्स ने फोटोशूट करवाया। शोरूम के एम डी हिमांशु डांगी ने सभी क्लब मेम्बर्स का स्वागत किया। फाउंडेशन की प्रेसीडेंट शिल्पी अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर क्लब मेम्बर सरिता विजय, संस्कररतिक सचिव भार्गवी, रिंकी सैनी, दीप सैनी, कमलेश सैनी, तृप्ति विजय, सरोज अग्रवाल, कामनअ यादव, सीमा जैन, पूजा शेखावत, अनुप्रिया आदि मौजूद रहे। क्लब मेम्बर्स ने ईसर गणगौर के लोक गीत भी गाए व ईसर गणगौर को घेवर का भोग लगाया।

"ईसर ढुँढन चाली गणगौर" का बिंदोरा निकाला

जयपुर। एम आई रोड स्थित एन्टाइस ज्वेलरी शोरूम में शिल्पी फाउंडेशन की ओर से 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले उत्सव ईसर ढुँढन चाली गणगौर का क्लब मेम्बर्स ने फोटोशूट करवाया। शोरूम के एम डी हिमांशु डांगी ने सभी क्लब मेम्बर्स का स्वागत किया। फाउंडेशन की प्रेसीडेंट शिल्पी अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर क्लब मेम्बर सरिता विजय, संस्कररतिक सचिव भार्गवी, रिंकी सैनी, दीप सैनी, कमलेश सैनी, तृप्ति विजय, सरोज अग्रवाल, कामनअ यादव, सीमा जैन, पूजा शेखावत, अनुप्रिया आदि मौजूद रहे। क्लब मेम्बर्स ने ईसर गणगौर के लोक गीत भी गाए व ईसर गणगौर को घेवर का भोग लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं