जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो की ओर से होली स्नेह मिलन का आयोजन टोंक रोड स्थित होटल दुरबीन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया और साथ ही होली की बधाईयां दी गई।
रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो के सचिव विकास शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने इस वर्ष भारतीय नव संवत्सर के प्रचार प्रसार के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और कोरोना वैक्सीन घर घर पहुंचाने के लिये महाअभियान भी रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो ने हाथ में लिया है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो के रोटेरियन गौरव धामाणी, रोटेरियन डॉ. एस.पी. कंसल, रोटेरियन राजेन्द्र नागपाल, रोटेरियन जयसिंह, रोटेरियन के.के. अग्रवाल, रोटेरियन मंजीत सिंह, रोटेरियन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कोई टिप्पणी नहीं