जयपुर। राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन ने कोरोना की विषम परिस्थितियों के चलते विषम परिस्थितियों से गुजर रहे कलाकारों को संभल देने के लिए उनको एक मुश्त 5000 रुपए की सहायता देने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।
राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिनहाज सोहाग्रवी, राष्ट्रीय संयोजक महावीर कुमार सोनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष पाल , प्रदेश संयोजक गोविन्द सिंह और कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष संजय अरोड़ा ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस घोषणा का स्वागत किया है एवं इसके लिए श्री अशोक गहलोत सरकार का आभार व्यक्त किया। बयान में कहा गया कि एसोसिएशन विगत काफी अरसे से इसके लिए प्रयासरत था तथा मुख्यमंत्री महोदय को निरंतर पत्र एवं ईमेल आदि भेजकर मुख्यमंत्री का ध्यान कलाकारों की कोरोना में बेरोजगारी की वजह से हुई दयनीय स्थिति में सहायता की मांग कर रहा था।
कलाकारों का दर्द समझने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का दिल से धन्यवाद
जवाब देंहटाएं