जयपुर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भाजपा सरपंच गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। आतंकियों द्वारा किए गए इस घृणित व कायरतापूर्ण कृत्य की भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा भत्र्सना करता हैं।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की प्रेरणा जगाने का काम कर रहे हैं। कई दशकों के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35(।) का कलंक मिटाया गया और कश्मीर में पुनः शांति स्थापित कर वहाँ की जनता के अंदर राष्ट्रवाद का भाव जगाने का काम किया गया, परन्तु पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को यह रास नही आया। जिससे बौखलाकर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएँ करना शुरू कर दिया है।
कश्मीर में आये दिन किसी न किसी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हमले व निर्मम हत्याएँ हो रही है। इससे पहले हाल ही में राकेश पंडित, वसीम बारी, गुल मोहम्मद मीर व शब्बीर अहमद बट जैसे कार्यकर्ताओं की हत्याएँ हो चुकी है मगर देश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से उन्होंने देश से आतंकवाद का सफाया कर दिया है उसी प्रकार कश्मीर में भी पाक की नापाक हरकतों पर कड़े सुरक्षा प्रबन्ध से अंकुश लगायेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं