नागपुर। हाल ही में सिविल लाइन होटल 'हेरिटेज' में 'जीरोमाइल फाउंडेशन' तथा अखबार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 'जीरोमाइल आइकन अवार्ड - 2021' एवं 'विशेषांक' का विमोचन समारोह में नागपुर शहर के महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, शिक्षा महर्षि एवं समाज सेवक राजाभाऊ टांकसाले, महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा पुणे, विभागीय केंद्र नागपुर के अध्यक्ष अजय पाटिल, महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष अनिल अहिरकर, महाराष्ट्र शासन द्वारा जल भूषण सम्मान से सम्मानित प्रवीण महाजन, डायरेक्टर प्रोड्यूसर तथा अभिनेता रविंद्र अरोड़ा, आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क भंडारा के डायरेक्टर डॉ चंदन सिंह रौटेले तथा शिबा रिफ्लेक्शन एंड जन कल्याण समिति के मार्गदर्शक राकेशकुमार जेफ उपस्थित थे। जीरोमाइल राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक अखबार के 15 वें स्थापना दिन के अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि समाज कार्य करते हुए लोगों को यदि सम्मान प्राप्त होता है तो उसकी और भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी जो लोग समाज कार्य को महत्व देते हुए आगे बढ़ते हैं वही हमारा सम्मान है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने जीरो माइल आइकन अवार्ड से सम्मानित अलग-अलग क्षेत्रों के आए हुए महानुभाव का अभिनंदन करते हुए सराहना की। राजाभाऊ टांगसाले ने पुस्तक विमोचन के साथ सभी को शुभकामनाएं भी दी।इस अवसर पर अजय पाटिल, अनिल अहिरकर, प्रवीण महाजन, रविंद्र अरोड़ा तथा राकेश कुमार जेफ ने भी विचार व्यक्त कर जीरो माइल के स्थापना दिन की शुभकामनाएं के साथ आयोजकों की भी सराहना की।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रितपालसिंह भाटिया, समीर सराफ, सच्चानंद लालवानी, महेश पानसे, प्रकाश हेड़ाउ तथा एड डॉ फिरदोस श्रॉफ ने भी विचार व्यक्त किए। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए जीरो माइल आइकन अवार्ड से सम्मानित सम्माननीय व्यक्तियों ने भी अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन मोहम्मद सलीम ने किया। जीरो माइल राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक के मुख्य संपादक आनंद शर्मा एवं संपादक श्रीमती विद्या शर्मा ने सभी का आभार माना।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जीरो माइल फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष दीपक लालवानी, डॉ प्रवीण डबली, शरद नागदेवे, प्रदीप शेंडे, तुषार नायडू, दिनकर वानखेडे, राहुल बोडखे, हर्ष शर्मा सहित अन्य का योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं