Halaman

    Social Items

जयपुर । तीज पर प्रकृति अपने अनोखे श्रृंगार में सजी हुई है और ऐसे में राजस्थान की पारंपरिक पोशाक लहरिया की छटा बिखरी हुई है। ऐसे ही उत्सव के माहौल में सावन की लगातार झड़ी के बीच बिखरी हरियाली  में  मान द वैल्यू फाउंडेशन ने सोमवार को ग्रांड उनियारा होटल में का

चैरिटी इवेंट "गैलोर21-तीज उत्सव " आयोजित किया गया जिसमें राजस्थानी पारंपरिक पोशाकों में श्रृंगार की हुई महिलाओं ने घूमर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया और तीज का त्योहार साथ मिलकर मनाया । फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के बारे  में मान द वैल्यू फाउंडेशन की संस्थापक मनीषा सिंह ने बताया कि राजस्थान में तीज त्योहारों का बड़ा महत्व रहा है , यही वजह है कि यहाँ की कला - संस्कृति की पहचान देश में ही नहीं अपितु दुनियाँ में है , लेकिन पिछले कुछ वर्षों में नई पीढ़ी इन सब परम्पराओं और संस्कृति से दूर होती जा रही है । जब तक हम आने वाली पीढ़ी को इन सब तीज त्योहारों के बारे नहीं बताएँगे तो वे इस संस्कृति से कैसे जुड़ेंगी । युवा पीढ़ी को कला - संस्कृति से जोड़ने के लिए हर वर्ष मान द वैल्यू फाउंडेशन तीज और गणगौर उत्सव का आयोजन करता है । इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में 16 श्रृंगार करके पहले तीज माता की पूजा अर्चना की , सावन में झूला झूलने की परम्परा है गीत संगीत हुआ और प्रश्नोत्तरी के 

माध्यम से युवाओं को कला व संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन का सन्देश दिया गया  । इसके साथ सजी धजी महिलाओं ने राजस्थानी गानों पर शानदार प्रस्तुति देकर हर्षोल्लास के साथ तीज का त्योहार मनाया ।

मनीषा सिंह ने बताया कि तीज त्योहार प्रेम ,आस्था , सौहार्द , का प्रतीक है , सभी के साथ मिलकर मनाने से ही इसका महत्व है । कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के परचायक युवा उद्यमियों का परिचय करवाया गया तथा उनकी सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । समारोह में अतिथि के रूप में बस्सी रानीसा महेंद्र कँवर ने अपने तीज-त्योहारों की महत्वता को बताया ,मान फाउंडेशन की टीम भाग्यश्री राजावत , श्वेता राठौर , श्रेयांशी सिंह , वंशिका सिंह ने कार्यभार संभाल कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ,पूनम कँवर ने कार्यक्रम का संचालन किया |

ललिता प्रजापत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया | कार्यक्रम में युवा महिला उद्यमी प्रेरणा तंवर , हर्षिका राणावत  , दीक्षा गुप्ता , कीर्ति तंवर , आस्था श्रीमाली , आरती निर्वाण , भंवर कँवर बनी -ठनी ,अपेक्षा रांका ,सुमन सिसोदिया के साथ अन्य महिलाएँ उपस्थित रही |

सावन तीज पर लहर-लहर लहराया लहरिया, सावन के सोमवार में बिखरी छटा, मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से मनाया गया " सावन का तीज महोत्सव "

जयपुर । तीज पर प्रकृति अपने अनोखे श्रृंगार में सजी हुई है और ऐसे में राजस्थान की पारंपरिक पोशाक लहरिया की छटा बिखरी हुई है। ऐसे ही उत्सव के माहौल में सावन की लगातार झड़ी के बीच बिखरी हरियाली  में  मान द वैल्यू फाउंडेशन ने सोमवार को ग्रांड उनियारा होटल में का

चैरिटी इवेंट "गैलोर21-तीज उत्सव " आयोजित किया गया जिसमें राजस्थानी पारंपरिक पोशाकों में श्रृंगार की हुई महिलाओं ने घूमर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया और तीज का त्योहार साथ मिलकर मनाया । फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के बारे  में मान द वैल्यू फाउंडेशन की संस्थापक मनीषा सिंह ने बताया कि राजस्थान में तीज त्योहारों का बड़ा महत्व रहा है , यही वजह है कि यहाँ की कला - संस्कृति की पहचान देश में ही नहीं अपितु दुनियाँ में है , लेकिन पिछले कुछ वर्षों में नई पीढ़ी इन सब परम्पराओं और संस्कृति से दूर होती जा रही है । जब तक हम आने वाली पीढ़ी को इन सब तीज त्योहारों के बारे नहीं बताएँगे तो वे इस संस्कृति से कैसे जुड़ेंगी । युवा पीढ़ी को कला - संस्कृति से जोड़ने के लिए हर वर्ष मान द वैल्यू फाउंडेशन तीज और गणगौर उत्सव का आयोजन करता है । इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में 16 श्रृंगार करके पहले तीज माता की पूजा अर्चना की , सावन में झूला झूलने की परम्परा है गीत संगीत हुआ और प्रश्नोत्तरी के 

माध्यम से युवाओं को कला व संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन का सन्देश दिया गया  । इसके साथ सजी धजी महिलाओं ने राजस्थानी गानों पर शानदार प्रस्तुति देकर हर्षोल्लास के साथ तीज का त्योहार मनाया ।

मनीषा सिंह ने बताया कि तीज त्योहार प्रेम ,आस्था , सौहार्द , का प्रतीक है , सभी के साथ मिलकर मनाने से ही इसका महत्व है । कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के परचायक युवा उद्यमियों का परिचय करवाया गया तथा उनकी सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । समारोह में अतिथि के रूप में बस्सी रानीसा महेंद्र कँवर ने अपने तीज-त्योहारों की महत्वता को बताया ,मान फाउंडेशन की टीम भाग्यश्री राजावत , श्वेता राठौर , श्रेयांशी सिंह , वंशिका सिंह ने कार्यभार संभाल कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ,पूनम कँवर ने कार्यक्रम का संचालन किया |

ललिता प्रजापत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया | कार्यक्रम में युवा महिला उद्यमी प्रेरणा तंवर , हर्षिका राणावत  , दीक्षा गुप्ता , कीर्ति तंवर , आस्था श्रीमाली , आरती निर्वाण , भंवर कँवर बनी -ठनी ,अपेक्षा रांका ,सुमन सिसोदिया के साथ अन्य महिलाएँ उपस्थित रही |

कोई टिप्पणी नहीं