जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकॉन अवार्ड एवं प्राइड ऑफ भारत अवार्ड का आयोजन शीघ्र होने जा रहा है। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी. जैन एवं गठजोड़ फिल्म्स के सी.ई.ओ. महावीर कुमार सोनी ने बताया कि गत माह इसके पोस्टर का विमोचन बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ राजस्थान श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया। गठजोड़ फिल्म्स के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी. जैन ने यह भी बताया कि इस अवार्ड आयोजन से किसी भी रूप में जुड़ने के लिए या इसमें भागीदारी के लिए देश एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम महान हस्तियां उनसे सम्पर्क कर सकती है।
जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकॉन अवार्ड एवं प्राइड ऑफ भारत अवार्ड का आयोजन शीघ्र होने जा रहा है। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी. जैन एवं गठजोड़ फिल्म्स के सी.ई.ओ. महावीर कुमार सोनी ने बताया कि गत माह इसके पोस्टर का विमोचन बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ राजस्थान श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया। गठजोड़ फिल्म्स के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी. जैन ने यह भी बताया कि इस अवार्ड आयोजन से किसी भी रूप में जुड़ने के लिए या इसमें भागीदारी के लिए देश एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम महान हस्तियां उनसे सम्पर्क कर सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं