25 अप्रैल को जयपुर के द रॉयल पैलेस में 'द वोग एडिशन सीजन फर्स्ट' का भव्य आयोजन हुआ, जिसका निर्देशन और संयोजन ईशा कोहली ने किया। इस फैशन शो में देशभर से करीब 90 मॉडल्स ने रैंप पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, जिसमें 50 महिला मॉडल्स और 40 पुरुष मॉडल्स शामिल थे। शो में ऑल इंडिया से 15 फैशन और ज्वेलरी डिज़ाइनर्स ने भाग लिया और अपने अनूठे कलेक्शन्स प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले प्रसिद्ध डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के "अर्धनारी" कलेक्शन के साथ संपन्न हुआ, जिसने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। किरण रेवाई द्वारा प्रस्तुत ‘ड्रीमी आउटफिट्स’ को ‘बेस्ट कलेक्शन’ का खिताब मिला, वहीं रिंकू सैनी की ज्वेलरी कलेक्शन ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजेश सैनी, तब्बू खान, जेकेजे ज्वेलर्स से अनिल मोसुन, बसंत जैन, रोहित राणा और शिल्पा शर्मा शामिल हुए। साथ ही, कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगियों में इवेंट पार्टनर पुष्पेन्द्र शर्मा, वेन्यू पार्टनर नितिन टैंक, टीवी पार्टनर अल्पेश टेलर, मीडिया पार्टनर नवल शर्मा (राज मीडिया), फोटोग्राफी पार्टनर रिया सैनी व गौरव कुमार तथा मेकअप पार्टनर एरम सैलून और खुशी वेलनेस सेंटर शामिल रहे।
ईशा कोहली ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मॉडल्स को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, उन्हें सही मार्गदर्शन देना और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ब्यूटी पेजेंट और टैलेंट शो जैसी गतिविधियों की योजना भी बनाई जा रही है, जिससे युवा प्रतिभाओं को और भी बेहतर मंच मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं