जयपुर केआदर्श ज्ञान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर में रक्षाबंधन बड़े हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई विद्यालय की छात्राओं ने अपने भाइयों और सहपार्टियों को रक्षा सूत्र बांधकर स्नेह प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
संस्था के निदेशक अविनाश शर्मा ने रक्षाबंधन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन का पवित्र त्यौहार है ,सुरक्षा और बलिदान को सम्मान विविधताओं के देश भारत में रक्षाबंधन सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है यह हर जाति ,धर्म और वर्ग के लोग अपनी अपनी तरह से मानते हैं इसके अलावा कुछ जगह पर तो रक्षाबंधन को सैनिकों के राखी बांधकर भी सेलिब्रेट किया जाता है ,जिससे सुरक्षा करने की भावना और बलिदान को सम्मान दिया जा सके, रक्षाबंधन बहन और भाई के बीच पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, रक्षाबंधन के दिन प्रेम और स्नेह का बंधन और भी मजबूत होता है, भारत में बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर यह त्यौहार मानती है
संस्था की प्राचार्य सुनील सेन ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं बल्कि यह समाज के अपने सहयोग और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करती है, इस अवसर पर राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ राखी एवं मेहंदी बनाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया छात्रों में अरविंद, कृपाल सिंह, जोगिंदर , गौरव, प्रियांशु, वैभव एवं छात्रोंओ आरुषि,प्रियंका,मनाली, आकांक्षा, पूर्वी, शिल्पा को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया
कोई टिप्पणी नहीं