जयपुर। राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आज ओटीएस से विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रथों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार ने दो वर्षों में आम जनता के लिए अनेक महत्वपूर्ण और प्रभावी योजनाएँ लागू की हैं, जिनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “हमारी डबल इंजन की सरकार ने जनता को लगातार राहत देने का काम किया है। पिछली कांग्रेस सरकार ने पांच साल में आधा काम भी नहीं किया, जबकि हमने दो साल में ही अपने वादों को धरातल पर उतारकर दिखाया है।”
दिया कुमारी ने महिला सुरक्षा, किसानों के लिए सशक्त नीतियाँ, उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण, युवाओं को रोजगार, सड़क एवं जल योजनाएँ तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार के कामों को विशेष रूप से रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि आज रवाना किए गए विकास रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर बताएंगे कि सरकार ने किस प्रकार विकास की धारा बहाई है। “ये तो सिर्फ़ ट्रेलर है, आने वाले समय में पूरी पिक्चर दिखेगी,”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दो वर्षों की कार्यशैली की भी सराहना की गई। दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसे कार्य कर दिखाए हैं जो इससे पहले राजस्थान में संभव नहीं हो पाए थे। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ विकसित राजस्थान का सपना भी शीघ्र साकार होगा।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बेरवा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, राज्य वित आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी , विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं