आगरा। ताजनगरी के लिए यह बेहद सुनहरा मौका है। सुलहकुल की नगरी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का मेला लगने जा रहा है। ग्लैमर लाइव फिल्मस और डा. भीमराव आंबेडकर विवि के संस्थान इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट (आईटीएचएम) ने यह बीड़ा उठाया है। आगरा के पर्यटन विकास के लिए यह मेला मील का पत्थर साबित हो सकता है। जरूरत सिर्फ आप लोगों की है। 15 से 17 नवंबर तक विवि के खंदारी कैंपस में चलने वाले इस मेले में आगरा वालों को शिरकत करना है। करीब 15 देशों की फिल्मों का नजारा करना है। आगरा में पहली बार तमाम फिल्मकार, गीतकार, लेखक, निर्देशक और कलाकार एकजुट हो रहे हैं। यह मेला सफल हुआ तो निश्चित तौर पर आगरा देश के तमाम उन शहरों को मुकाबले में खड़ा हो जाएगा जो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों के लिए जाने जाते हैं। यहां फिल्मों की शूटिंग बढ़ेगी और स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा। हमें केंद्र और प्रदेश सरकार से भी सहयोग की जरूरत है। लेकिन सबसे बड़ा सहयोग हमें आगरा के लोगों से चाहिए। हमें उम्मीद है कि मुहब्बत के इस शहर से हमें निराशा हाथ नहीं लगेगी। फिल्मों के साथ आगरा भी आगे बढ़ेगा। आपके इंतजार में...।
शिड्यूल
----------
दिनांक:- 15, 16 और 17 नवंबर
स्थान:- जेपी सभागार, खंदारी कैम्पस, डॉ आंबेडकर विवि आगरा।
समय:- सुबह 10 से रात 08 बजे तक।
कोई टिप्पणी नहीं