जयपुर।श्री महावीर दिगम्बर जैन स्कूल एल्युमनी एसोशियेसन ने पूर्व स्कूल विधार्थियो को देश विदेश में जाकर जोड़ा ही नही वरन उनकी प्रतिभाओं को आगे लाने में भी प्रयासरत रही है।श्री महावीर दिगम्बर जैन स्कूल एल्युमनी एसोशियेसन के सचिव राजू मंगोडीवाला ने यह विचार आज 1956 बैच के पूर्व विधार्थी श्री जे.कें वैद द्दारा रचित किताब “ अ कॉम्पेडियम ऑफ़ एन्त्रेप्रेंयूशिर्प” किताब का विमोचन कर संस्था को भेंट करने के अवसर पर कही।मंगोडीवाला ने श्री जे.के. वैद के शिक्षा साहित्य में योगदान व सामाजिक कार्यो पर बधाई देते हुये कहा कि आप इसी तरह एल्युमनी का नाम रोशन करते रहे।ज्ञातव्य है कि श्री महावीर दिगम्बर जैन स्कूल एल्यूमनी देश विदेश में रह रहे पूर्व विधार्थियो मे भी सक्रिय रहकर विधार्थी जीवन को जीवंत किये हुये है।इस अवसर पर स्कूल एल्यूमनी समिति के अध्यक्ष श्री जी.सी.झांझरी,सचिव श्री राजू मंगोडीवाला,उपाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन,कार्यकारिणी सदस्य श्री नितिन शर्मा एवं श्री महेश चंद काला मौजूद रहे।
जयपुर।श्री महावीर दिगम्बर जैन स्कूल एल्युमनी एसोशियेसन ने पूर्व स्कूल विधार्थियो को देश विदेश में जाकर जोड़ा ही नही वरन उनकी प्रतिभाओं को आगे लाने में भी प्रयासरत रही है।श्री महावीर दिगम्बर जैन स्कूल एल्युमनी एसोशियेसन के सचिव राजू मंगोडीवाला ने यह विचार आज 1956 बैच के पूर्व विधार्थी श्री जे.कें वैद द्दारा रचित किताब “ अ कॉम्पेडियम ऑफ़ एन्त्रेप्रेंयूशिर्प” किताब का विमोचन कर संस्था को भेंट करने के अवसर पर कही।मंगोडीवाला ने श्री जे.के. वैद के शिक्षा साहित्य में योगदान व सामाजिक कार्यो पर बधाई देते हुये कहा कि आप इसी तरह एल्युमनी का नाम रोशन करते रहे।ज्ञातव्य है कि श्री महावीर दिगम्बर जैन स्कूल एल्यूमनी देश विदेश में रह रहे पूर्व विधार्थियो मे भी सक्रिय रहकर विधार्थी जीवन को जीवंत किये हुये है।इस अवसर पर स्कूल एल्यूमनी समिति के अध्यक्ष श्री जी.सी.झांझरी,सचिव श्री राजू मंगोडीवाला,उपाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन,कार्यकारिणी सदस्य श्री नितिन शर्मा एवं श्री महेश चंद काला मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं