Halaman

    Social Items

प्री-इवेंट पार्टी में सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता की अगुवाई में सिटी सेलेब्स ने ट्रॉफी पर से उठाया पर्दा
15 दिसम्बर को होटल ग्राण्ड उनियारा में होगा अवॉर्ड समारोह 
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव होगी आकर्षण का केंद्र 

जयपुर। शुभ वैडिंग एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2019 की ट्रॉफी शुक्रवार को न्यू आतिश मार्किट स्थित पब्लिक बैंक्वेट में आयोजित प्री-इवेंट पार्टी में लॉन्च की गई। अवॉर्ड शो की ब्राण्ड एम्बेसेडर व सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में शहर की नामचीन हस्तियों के बीच शो की ट्रॉफी लॉन्च की गई। इस मौके पर गोल्डन डिवाइन से अंशुल जैन, पब्लिक क्लब से नितेश आशवानी, एडवोकेट ललित शर्मा, माडल विद्या शुक्ला,  राजेश सिंघवी,  समाजसेवी  अनिल लोहाना , ऋषि मिगलानी , रमेश कुमार फोटोग्राफी से रमेश कुमार मौजूद थे। 
शुभ वैडिंग एंड लाइफस्टाइल अवॉर्ड्स के आयोजक राजन कायस्थ ने बताया कि इस अवॉर्ड शो का तीसरा सीजन 15 दिसम्बर 2019 को होटल ग्राण्ड उनियारा में होगा, जिसमें नेपाल, दिल्ली, कोटा, जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आये अवार्डीज को बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव व सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता सम्मानित करेंगी। इसके लिए 50 से अधिक श्रेणियों में अवार्डीज का सलेक्शन किया गया है। इस भव्य समारोह में म्यूजिक और डांस की स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगी।





शुभ वैडिंग एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स की ट्रॉफी हुई लॉन्च

प्री-इवेंट पार्टी में सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता की अगुवाई में सिटी सेलेब्स ने ट्रॉफी पर से उठाया पर्दा
15 दिसम्बर को होटल ग्राण्ड उनियारा में होगा अवॉर्ड समारोह 
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव होगी आकर्षण का केंद्र 

जयपुर। शुभ वैडिंग एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2019 की ट्रॉफी शुक्रवार को न्यू आतिश मार्किट स्थित पब्लिक बैंक्वेट में आयोजित प्री-इवेंट पार्टी में लॉन्च की गई। अवॉर्ड शो की ब्राण्ड एम्बेसेडर व सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में शहर की नामचीन हस्तियों के बीच शो की ट्रॉफी लॉन्च की गई। इस मौके पर गोल्डन डिवाइन से अंशुल जैन, पब्लिक क्लब से नितेश आशवानी, एडवोकेट ललित शर्मा, माडल विद्या शुक्ला,  राजेश सिंघवी,  समाजसेवी  अनिल लोहाना , ऋषि मिगलानी , रमेश कुमार फोटोग्राफी से रमेश कुमार मौजूद थे। 
शुभ वैडिंग एंड लाइफस्टाइल अवॉर्ड्स के आयोजक राजन कायस्थ ने बताया कि इस अवॉर्ड शो का तीसरा सीजन 15 दिसम्बर 2019 को होटल ग्राण्ड उनियारा में होगा, जिसमें नेपाल, दिल्ली, कोटा, जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आये अवार्डीज को बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव व सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता सम्मानित करेंगी। इसके लिए 50 से अधिक श्रेणियों में अवार्डीज का सलेक्शन किया गया है। इस भव्य समारोह में म्यूजिक और डांस की स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगी।





कोई टिप्पणी नहीं