Halaman

    Social Items

स्कूल और छात्रों के बीच एक बुनियादी संबंध होता है और इस बुनियादी संबंध को मजबूत करने एक बार फिर 25 दिसम्बर को श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक स्कूल ऐलूमनाई ऐसोसिएशन ने एलूमनाई डे का आयोजन किया। ऐलूमनाई डे का आयोजन 25 दिसम्बर को स्कूल प्रांगण मे 1000 से भी ज़्यादा एलुमनाई ने हिसा लिया!
इस अवसर पर श्री मनीष जी भण्डारी , माननीय न्यायाधीश , इलाहाबाद हाई कोर्ट , ने मुख्य अतिथी के रूप मे कार्यक्रम की शोभा बडाई। श्री मनीष भंडारी भी श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विधालय के पूर्व छात्र है। जब स्कूल के पूर्व छात्र ही कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बनकर आऐ तो ये खुशी और गर्व की बात होती हैै। ऐसोसिएशन के प्रसीडेंट श्री ज्ञानचन्द जी झाझरी और सैक्रेटरी श्री राजू जी मंगोडिवाला ने माला पहनाकर अतिथी का स्वागत किया और महावीर एलुमनाई एसोसिएशन के संरक्षक NK सेठी जी से सभी को आशीर्वाद दिया। सैक्रेटरी राजू जी मंगोडीवाला ने इस मौके पर सभी ऐलूमनाई और ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों का स्वागत किया , पिछले साल की रिपोर्ट दी और ऐसोसिएशन की गतिविधियों और तरक्की को सबके साथ साझा किया। राजू जी ने यह बताते हुए बहुत खुशी व्यक्त की कि 2 साल पहले श्री नरेन बक्शी जी ने ग्लोबल एलूमनाई का जो सपना हमें दिखाया था वो अब हकीकत का रूप लेने लगा है क्यो की इस साल हमने एलूमनाई का मुम्बई चैप्टर और थाइलेण्ड चैप्टर खोल दिया है और आगामी साल मे शीघ्र्र ही दिल्ली/एन सी आर , बंगलौर , हांगकांग के चैप्टर खोले जायेंगे। इस मौके पर DC Jain (सीबीआई डायरेक्टर), मेजर जनरल अनुज माथुर, GC Jhanjhri (प्रेजिडेंट महावीर एलुमनाई एसोसिएशन), अखिलेश जैन (Vice प्रेजिडेंट, महावीर एलुमनाई एसोसिएशन), मुकुल कतरिअ, रमेश मंत्री, रवि Nepalia (PWD Secretary), सुनील गोयल, रणवीर दत्ता, जय कुमार, किशोर गोगार, ओम मित्तल, सुरेंद्र तालेड़ा, महावीर शिखा परिषद् के प्रेजिडेंट RK Godhaराकेश वर्मा (फॉर्मर आईएएस Rt  RCS), निर्मल पंवार (डायरेक्टर, MJRP University), सुधीर सिंघल, राजकुमार तालुका, रवि जरगढ़ (New York), PC सांघी,प्रमोद जैन, साकेत माथुर, पराग श्रीवास्तव, जय शर्मा, सतीश जैन, रोहित सांड, मोनू काला, पारस tholia , सुनील सुकलेचा, वीरेंदर Kedia व नितिन शर्मा मौजूद रहे!
इस वर्ष बैच 1975-76 , और 1976-77 , के छात्रों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल से सेवानिवृत अध्यापकों का श्री ज्ञानचन्द जी झांझरी जी ने शाॅल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बैंकाक, Hong Kong, अमेरिका, दिल्ली व मुंबई से एलुमनाई ने आकर इस कार्यक्रम की शोभा बड़ाई!
15 दिसम्बर 2019 को आयोजित क्रिकेट मैच की विजेता टीम के कप्तान प्रवीण जी निगोटिया की टीम को ट्रोफी प्रदान की गई। सम्मान समारोह के बाद सभी एलूमनाई सदस्यों ने नाच गानों का आनन्द लिया और जी भर के मेडले सांग्स गाए। अलग-अलग बैच के लोगो ने अपने बैच के साथियों के साथ कदम से कदम थिरकाए। साथ ही साथ स्वादिष्ट गरमा गरम खाने का भी आनन्द लिया। इन सब के बीच सभी लोगो ने ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों और मुख्य अतिथि श्री मनीष भण्डारी जी के साथ ऐतिहासिक और रोमांचक फोटो खिंचवाई जिसमे लगभग 500 लोग एक साथ शामिल हुए।

श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक स्कूल ऐलूमनाई ऐसोसिएशन ने किया एलूमनाई डे का आयोजन

स्कूल और छात्रों के बीच एक बुनियादी संबंध होता है और इस बुनियादी संबंध को मजबूत करने एक बार फिर 25 दिसम्बर को श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक स्कूल ऐलूमनाई ऐसोसिएशन ने एलूमनाई डे का आयोजन किया। ऐलूमनाई डे का आयोजन 25 दिसम्बर को स्कूल प्रांगण मे 1000 से भी ज़्यादा एलुमनाई ने हिसा लिया!
इस अवसर पर श्री मनीष जी भण्डारी , माननीय न्यायाधीश , इलाहाबाद हाई कोर्ट , ने मुख्य अतिथी के रूप मे कार्यक्रम की शोभा बडाई। श्री मनीष भंडारी भी श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विधालय के पूर्व छात्र है। जब स्कूल के पूर्व छात्र ही कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बनकर आऐ तो ये खुशी और गर्व की बात होती हैै। ऐसोसिएशन के प्रसीडेंट श्री ज्ञानचन्द जी झाझरी और सैक्रेटरी श्री राजू जी मंगोडिवाला ने माला पहनाकर अतिथी का स्वागत किया और महावीर एलुमनाई एसोसिएशन के संरक्षक NK सेठी जी से सभी को आशीर्वाद दिया। सैक्रेटरी राजू जी मंगोडीवाला ने इस मौके पर सभी ऐलूमनाई और ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों का स्वागत किया , पिछले साल की रिपोर्ट दी और ऐसोसिएशन की गतिविधियों और तरक्की को सबके साथ साझा किया। राजू जी ने यह बताते हुए बहुत खुशी व्यक्त की कि 2 साल पहले श्री नरेन बक्शी जी ने ग्लोबल एलूमनाई का जो सपना हमें दिखाया था वो अब हकीकत का रूप लेने लगा है क्यो की इस साल हमने एलूमनाई का मुम्बई चैप्टर और थाइलेण्ड चैप्टर खोल दिया है और आगामी साल मे शीघ्र्र ही दिल्ली/एन सी आर , बंगलौर , हांगकांग के चैप्टर खोले जायेंगे। इस मौके पर DC Jain (सीबीआई डायरेक्टर), मेजर जनरल अनुज माथुर, GC Jhanjhri (प्रेजिडेंट महावीर एलुमनाई एसोसिएशन), अखिलेश जैन (Vice प्रेजिडेंट, महावीर एलुमनाई एसोसिएशन), मुकुल कतरिअ, रमेश मंत्री, रवि Nepalia (PWD Secretary), सुनील गोयल, रणवीर दत्ता, जय कुमार, किशोर गोगार, ओम मित्तल, सुरेंद्र तालेड़ा, महावीर शिखा परिषद् के प्रेजिडेंट RK Godhaराकेश वर्मा (फॉर्मर आईएएस Rt  RCS), निर्मल पंवार (डायरेक्टर, MJRP University), सुधीर सिंघल, राजकुमार तालुका, रवि जरगढ़ (New York), PC सांघी,प्रमोद जैन, साकेत माथुर, पराग श्रीवास्तव, जय शर्मा, सतीश जैन, रोहित सांड, मोनू काला, पारस tholia , सुनील सुकलेचा, वीरेंदर Kedia व नितिन शर्मा मौजूद रहे!
इस वर्ष बैच 1975-76 , और 1976-77 , के छात्रों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल से सेवानिवृत अध्यापकों का श्री ज्ञानचन्द जी झांझरी जी ने शाॅल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बैंकाक, Hong Kong, अमेरिका, दिल्ली व मुंबई से एलुमनाई ने आकर इस कार्यक्रम की शोभा बड़ाई!
15 दिसम्बर 2019 को आयोजित क्रिकेट मैच की विजेता टीम के कप्तान प्रवीण जी निगोटिया की टीम को ट्रोफी प्रदान की गई। सम्मान समारोह के बाद सभी एलूमनाई सदस्यों ने नाच गानों का आनन्द लिया और जी भर के मेडले सांग्स गाए। अलग-अलग बैच के लोगो ने अपने बैच के साथियों के साथ कदम से कदम थिरकाए। साथ ही साथ स्वादिष्ट गरमा गरम खाने का भी आनन्द लिया। इन सब के बीच सभी लोगो ने ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों और मुख्य अतिथि श्री मनीष भण्डारी जी के साथ ऐतिहासिक और रोमांचक फोटो खिंचवाई जिसमे लगभग 500 लोग एक साथ शामिल हुए।

1 टिप्पणी:

  1. खूबसूरत से एक पल का किस्सा बन जाता है
    जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
    कुछ खास लोग मिलते है ज़िन्दगी में हमे
    जिनसे कभी न बिछुड़ने का रिश्ता बन जाता है।
    स्कूल एलुमनाई की इस मीट का, हम साल भर इंतेज़ार करते है, ये एक कुम्भ है जिसमे हम अपने उन मित्रो से मिलने की कोशिश करते है जो कभी हमारे साथ थे
    और उन पलों में खो जाना चाहते है जो कभी साथ बिताए थे।
    ये आयोजन साल दर साल नई ऊँचाइयाँ पा रहा है और अब ये एक ग्लोबल मीट का रूप ले चुकी जहां बाहर से भी हमारे मित्र इसमे शिरकत करने पहुंचे।
    इसके लिये मैं हमारे वर्तमान मैनेजिंग कमेटी जिसके अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद जी झाँझरी और सचिव राजू मंगोड़ीवाला है का धन्यवाद करता हूँ कि आपकी अथक मेहनत के फलस्वरूप आज इसने ये मुकाम पाया ।
    साथ ही हमारे एलुमनाई साथियों से गुजारिश करता हूँ कि और ज्यादा संख्या में इसमे शिरकत कर और ऊंचाइयों पर लेकर जाए
    धन्यवाद
    अरविंद कुमार अग्रवाल 1976 बैच🙏🙏

    जवाब देंहटाएं