जयपुर।सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल के परिसर में पूर्व विधार्थियों के मध्य महावीर स्कूल एल्यूमनी एसोशियेसन द्धारा क्रिकेट मैच का 15 दिसम्बर को आयोजन किया गया।महावीर दिगम्बर स्कूल एल्यूमनी के सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि पूर्व विधार्थियो की टीम कप्तान प्रवीण निगोटिया जी एवं पंकज जी झांझरी की टीम के मध्य हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि चोखी ढाणी रिसॉर्ट्स के चैयरमेन श्री सुभाष वासवानी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर परिचय प्राप्ति किया।कार्यक्रम के शुभ आरम्भ पर एलुमनाई के संरक्षक श्री एन.के.सेठी और प्रेसिडेंट श्री जी.सी. झांझरी जी ने टॉस कर किया। पंकज झांझरी जी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 165 रन बनाये और टीम प्रवीण निगोटिया जी की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य 17 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर मैच जीत लिया।मैन ऑफ़ दी मैच मोहित सक्सेना जी रहे जिन्होने नाबाद 78 रन बनायें।क्रिकेट मैच आयोजन में 35 से 80 साल तक के एलुमनाई ने हिस्सा लिया व मैच को यादगार बनाने हेतु दर्शक दिर्घा में बैठकर उत्साहवर्धन किया।विशेष तौर पर ग्लोबल एल्युमनी से जुडे अमेरिका से पधारे नरेन्द्र बक्शी व रवि जरगर ने इस मैच का आनंद लिया व स्कूल के समय की बचपन की मस्ती व लम्हों को साझा करते हुये आयोजन को उमंग, एकता व परस्पर सहयोग की भावना में मददगार बताया। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों व मैन आफ द मैच सहित विभिन्न पुरस्कार बॉटे गये।
जयपुर।सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल के परिसर में पूर्व विधार्थियों के मध्य महावीर स्कूल एल्यूमनी एसोशियेसन द्धारा क्रिकेट मैच का 15 दिसम्बर को आयोजन किया गया।महावीर दिगम्बर स्कूल एल्यूमनी के सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि पूर्व विधार्थियो की टीम कप्तान प्रवीण निगोटिया जी एवं पंकज जी झांझरी की टीम के मध्य हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि चोखी ढाणी रिसॉर्ट्स के चैयरमेन श्री सुभाष वासवानी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर परिचय प्राप्ति किया।कार्यक्रम के शुभ आरम्भ पर एलुमनाई के संरक्षक श्री एन.के.सेठी और प्रेसिडेंट श्री जी.सी. झांझरी जी ने टॉस कर किया। पंकज झांझरी जी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 165 रन बनाये और टीम प्रवीण निगोटिया जी की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य 17 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर मैच जीत लिया।मैन ऑफ़ दी मैच मोहित सक्सेना जी रहे जिन्होने नाबाद 78 रन बनायें।क्रिकेट मैच आयोजन में 35 से 80 साल तक के एलुमनाई ने हिस्सा लिया व मैच को यादगार बनाने हेतु दर्शक दिर्घा में बैठकर उत्साहवर्धन किया।विशेष तौर पर ग्लोबल एल्युमनी से जुडे अमेरिका से पधारे नरेन्द्र बक्शी व रवि जरगर ने इस मैच का आनंद लिया व स्कूल के समय की बचपन की मस्ती व लम्हों को साझा करते हुये आयोजन को उमंग, एकता व परस्पर सहयोग की भावना में मददगार बताया। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों व मैन आफ द मैच सहित विभिन्न पुरस्कार बॉटे गये।
कोई टिप्पणी नहीं