Halaman

    Social Items

एस्टोलोजर मेघा शर्मा बनी स्टेट सेकेट्री , बेस्ट एस्टोलोजर नेशनल कल्चर अवार्ड से भी नवाजी गई मेघा शर्मा ....

जयपुर। देश प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे दुराचार और अपराधिक मामलों को देखते हुए बेटी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम किये जाते है , इसके तहत एक टॉक आयोजित किया गया जिसमें ज्वलंत मुद्दा " रेप एवं महिलाओं की दिशा " पर अवेर्नेश चर्चा हुई । कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने अपने अपने विचार रखें। 
   इस दौरान जयपुर की एस्टोलोजर मेघा शर्मा को बेटी फाउंडेशन की ओर से स्टेट सेकेट्री के पद पर नियुक्त किया गया और उंन्हे एस्टोलोजर कैटगरी में बेस्ट एस्टोलोजर कल्चर नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया ।
 समाज सेवी मेधा शर्मा बेटियों के अधिकारों एवं उनके संरक्षण के प्रति जिले भर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में महिलाओं को जागरूक करेंगे और उनके हर मुद्दे को उठाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं