Halaman

    Social Items

मास्क की कालाबाजारी होते देख किया नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय - संगीता गर्ग

जयपुर| प्रदेश सचिव राजस्थान कांग्रेस कमेटी संगीता गर्ग ने नासा (नोबल एक्टिविटीज एं सोशल एवेयरनेस) की मदद से निशुल्क मास्क वितरण करने का निर्णय लिया| श्रीमती गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक बार मेडिकल शॉप से बच्चें मास्क खरीदने गए तब शॉप वाले ने बच्चों को दो मास्क 100 रु के दिए। उस दिन उन्हें लगा कि मास्क की कालाबाजारी हो रही है| एक गरीब, मजदूर, सफाई कर्मचारी, घरेलू कामगार, इन लोगों को एक मास्क के लिए ₹50 से 100रू  तक खर्च करने पड़ रहे हैं| उस दिन तय किया की हम इन लोगो को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवायेंगे| 
नासा संस्था की अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता ने बताया की 15000 (पंद्रह हजार) मास्क का वितरण वो लोग कर चुके है, जिसमें संगीता गर्ग का सहयोग उन्हें प्राप्त हुआ| साथ ही उन्होंने बताया की कोरोना के कहर से सभी व्यक्ति  दुखी थे लेकिन गरीब को भूखा नहीं सोना पड़े इसी उद्देश्य से नासा संस्था ने 25 दिन तक 1000 (एक हजार) भोजन के पैकेट भी प्रतिदिन वितरित किए है। 

1 टिप्पणी:

  1. आओ कुछ काम करें
    ये जीवन तेरा दिया हुआ
    तेरे बन्दों के काम आए l

    जवाब देंहटाएं