Halaman

    Social Items

मुख्यमंत्री व जनसम्पर्क मंत्री से जरूरतमंद पत्रकारों को आर्थिक मदद देने की मांग की

जयपुर| राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार उमेन्द्र दाधीच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जनसम्पर्क मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान के सभी जरूरतमंद पत्रकारों को तत्काल पैकेज स्वरूप आर्थिक मदद देने की मांग की है| उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में आर्थिक लॉक डाउन के संकट के कारण लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों से जुड़े मिडियाकर्मी व अनेक अधिस्वीकृत, गैर अधिस्वीकृत मिडियाकर्मियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है|
जिस प्रकार से वकीलों को बार कौंसिल व बार एसोसीयसन के द्वारा सहयोग किया जा रहा है, उसी तरह पत्रकारों को भी पत्रकार कल्याण कोष की राशि में से बजट उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान किया जाए | उन्होंने पत्र में कहा है की सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को राज्य सरकार जल्द से जल्द जरूरत मंद पत्रकारों की सूची बनाने में राज्य के सभी जिला जन सम्पर्क अधिकारियो को आदेश देकर औंनलाइन आवेदन करने का निर्देश दे| इस प्रक्रिया में फोटोग्राफर, कैमरा मेन सहित सभी मिडिया कर्मियों को शामिल किया जाए| उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है की इस संकट के दौर में मिडियाकर्मियों को सहयोग नहीं किया गया तो प्रदेश में मिडिया जगत को भारी नुकसान हो सकता है| अतः राज्य सरकार इस विषम परिस्थति में मिडिया का सहयोग कर राजधर्म का पालन करें| 

कोई टिप्पणी नहीं