Halaman

    Social Items

जयपुर| विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में संगीता गर्ग प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता राजस्थान कांग्रेस कमेटी एवं संयोजिका नासा (नोबल एक्टिविटीज एं सोशल अवेयरनेस ) संस्था ने नासा के मेंबर्स के साथ पेड़ लगाकर  प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है । संगीता गर्ग ने कहा की प्रकृति मे पहले सभी कुछ संतुलित था लेकिन मानव ने स्वार्थवश प्रकृति से खिलवाड कर असंतुलन का ऐसा दानव खडा कर दिया कि ग्लोबल वार्मिंग का खतरा पूरे विश्व के लिये आज चिंता का विषय बना हुआ है। यदि इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य के लिये यह सबसे बड़ा खतरा होगा।
तकलीफ होती है कि दिल्ली के बाद जयपुर का वातावरण भी दिनों दिन पोल्युशन की मार झेलते हुये अशुद्ध हो रहा है| यहां हमे अपने लिये,परिवार के लिये,समाज,प्रदेश एवं देश के लिये ईमानदारी का निर्वहन करते हुये पेड लगाने पडेगे, प्लास्टिक का इस्तेमाल भी बन्द करना पडेगा तभी सच्चे मायने मे इस दम घोंटु वातावरण से निजात पाकर शुद्ध सांसे अपने लिये एवं भावी पीढी के लिये संजो पायेगें|
कोरोना लॉकडाउन में प्रकृति शुद्ध एवं वातावरण स्वस्थ हो गया था उसी तरह के कुछ नियमो का पालन करते हुए हम प्रकृति को खीलखिलाने का,हंसने का और वातावरण को सुंदर,खूबसूरत बनाए रखने का काम कर सकते हैं जैसे कि बिना किसी वजह से गाड़ी नहीं चलाएं, प्लास्टिक का उपयोग कम करें , बिजली , पानी की बचत करे । बिना वजह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चालू अवस्था में नहीं छोड़े । पेड़ लगाएं । नासा की अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 101 पेड़ लगाए जाएंगे जिससे हम प्रकृति एवं पर्यावरण बचाने की दिशा में छोटा सा योगदान दे पाए । इस अवसर पर नासा के सचिव रामचंद्र गर्ग , सदस्य आरजू , एवम् ओजस्वी भी उपस्थित थे । 

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नासा (नोबल एक्टिविटीज एं सोशल अवेयरनेस ) संस्था ने मेंबर्स के साथ पेड़ लगाकर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

जयपुर| विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में संगीता गर्ग प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता राजस्थान कांग्रेस कमेटी एवं संयोजिका नासा (नोबल एक्टिविटीज एं सोशल अवेयरनेस ) संस्था ने नासा के मेंबर्स के साथ पेड़ लगाकर  प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है । संगीता गर्ग ने कहा की प्रकृति मे पहले सभी कुछ संतुलित था लेकिन मानव ने स्वार्थवश प्रकृति से खिलवाड कर असंतुलन का ऐसा दानव खडा कर दिया कि ग्लोबल वार्मिंग का खतरा पूरे विश्व के लिये आज चिंता का विषय बना हुआ है। यदि इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य के लिये यह सबसे बड़ा खतरा होगा।
तकलीफ होती है कि दिल्ली के बाद जयपुर का वातावरण भी दिनों दिन पोल्युशन की मार झेलते हुये अशुद्ध हो रहा है| यहां हमे अपने लिये,परिवार के लिये,समाज,प्रदेश एवं देश के लिये ईमानदारी का निर्वहन करते हुये पेड लगाने पडेगे, प्लास्टिक का इस्तेमाल भी बन्द करना पडेगा तभी सच्चे मायने मे इस दम घोंटु वातावरण से निजात पाकर शुद्ध सांसे अपने लिये एवं भावी पीढी के लिये संजो पायेगें|
कोरोना लॉकडाउन में प्रकृति शुद्ध एवं वातावरण स्वस्थ हो गया था उसी तरह के कुछ नियमो का पालन करते हुए हम प्रकृति को खीलखिलाने का,हंसने का और वातावरण को सुंदर,खूबसूरत बनाए रखने का काम कर सकते हैं जैसे कि बिना किसी वजह से गाड़ी नहीं चलाएं, प्लास्टिक का उपयोग कम करें , बिजली , पानी की बचत करे । बिना वजह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चालू अवस्था में नहीं छोड़े । पेड़ लगाएं । नासा की अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 101 पेड़ लगाए जाएंगे जिससे हम प्रकृति एवं पर्यावरण बचाने की दिशा में छोटा सा योगदान दे पाए । इस अवसर पर नासा के सचिव रामचंद्र गर्ग , सदस्य आरजू , एवम् ओजस्वी भी उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं