जयपुर| जन जागृति महिला मण्डल की ओर से रविवार को मण्डल की अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की पूर्व महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका श्री हेमलता गुप्ता (नाटाणी) के नेतृत्व में आगरा रोड स्थिल नीलकण्ड पेराडाईज के पीछे बचपन स्कूल प्रेमनगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्व. डॉ. नन्दकिशोर जी गृप्ता की स्मृति में किया गया।
रक्तदान शिविर में 104 यूनीट रक्त रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। संयोजिका श्रीमती हेमलता गुप्ता (नाटाणी) एवं दीपक नाटाणी ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही वैश्विक महामारी में योद्धाओं की तरह कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित करने के साथ ही क्षेत्र के निजी एवं सरकारी विद्यालयों के उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों का भी महिला जन जागृति मण्डल की अध्यक्ष हेमलता गुप्ता, महामंत्री स्नेेहलता खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सरिता विजयवर्गीय एवं समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जयपुर शहर संासद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, बस्सी विधायक कन्हैया लाल मीणा, पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राधव शर्मा, जगतपुरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशनलाल मीणा सहित अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाललाल नाटाणी एवं प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी सहित सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये मण्डल के महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं मेघा एवं उदित द्वारा अतिथियों का शाल-साफा एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं