रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन की प्रेरणा से ए आर एल इन्फ्राटेक लिमिटेड द्वारा कंपनी के 14 अक्टूबर को 25 बे वर्ष में प्रवेश होने पर स्वर्ण जयंती उत्सव के तहत जयपुर निवासी सभी जरूरत मंद परिवारों को जो कि कोरोना से पीड़ित है को एक कोरोना किट 16 अक्टूबर को सुबह 11 से 6 बजे तक निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
निदेशक प्रमोद जैन ने बताया कि इस किट में कोरोना में काम आने वाले उपकरण पल्स ऑक्सीमीटर, वापराइजर, थर्मोस्टेट, रिस्पिरो मीटर, एन 95 मास्क,100 एम एल सैनिटाइजर, सरदार शहर का काढ़ा शामिल है। क्लब चार्टर अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा ने बताया कि जरूरत मंद व्यक्ति ये किट अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी व 4 दिन तक पुरानी कविड रिपोर्ट देकर जैन सिटीजन फाउंडेशन के लाल कोठी कार्यालय से 8824542946 या ए आर एल इन्फ्राटेक के कांति चंद रोड,बनी पार्क स्थित कार्यालय सम्पर्क नम्बर 0141-6604777 से ले सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं