कड़ी से कड़ी जोड़कर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत प्रदेष को विकास के रास्ते पर लेकर जायेगी-खाचरियावास
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने संवाद दाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि नगर निगम चुनाव में “जीतेगी जनता-जीतेगा जयपुर” नारे के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी।
खाचरियावास ने कहा कि जयपुर में हाउस टैक्स माफ करना, हाउस टैक्स के बकाया 350 करोड़ रू. माफ करना, घाट की गुणी में टनल, जयपुर की कच्ची बस्तियों का नियमन और पट्टे देने, स्टेट ग्रांट में 1 रू. में पटटे देना, जयपुर में मेट्रो ट्रेन, एलीवेटेड रोड, रामनिवास बाग पार्किंग, आधुनिक जयपुर में बनी सभी पुलिया कांग्रेस सरकार की देन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हाउस टैक्स माफ किया था और भाजपा की वसुंधरा सरकार ने यूडी टैक्स जयपुर की जनता पर लाद दिया। आज भी यूडी टैक्स के नोटिसों को जनता भुगत रही है। यह यूडी टैक्स भाजपा सरकार की देन है।
खाचरियावास ने कहा कि जयपुर की सफाई व्यवस्था को गति देकर घर-घर तक विकास योजनाओं को पहुंचाना कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी हैं। कोरोना संकट में जयपुर, कोटा, जोधपुर सहित राजस्थान के प्रत्येक घर में 6 करोड़ लोगों को फ्री गेंहू और दाल उपलब्ध कराना, हर घर में जरूरतमंद व्यक्ति को सूखे राषन कीट पहुंचाना, बुजुर्ग विकलांग और विधवा पेंषन 78 लाख परिवारों को राजस्थान में पहुंचाई जा रही है, रोडवेज की बसों से अस्थि विसर्जन के लिये फ्री में हरिद्धार तक लोगों को आने और जाने की सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी गई।
खाचरियावास ने कहा कि आज वक्त आ गया है जब राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों को देखते हुये कडी से कडी जोड़कर जयपुर सहित सभी नगर निगम के चुनावों मे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जीताये, जिससे राज्य सरकार का उत्साह बढ़े और राज्य के विकास को गति प्रदान हो सके।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेता झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति करते हैं, विकास से इनका दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है, खुद देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने माना कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने देष में कोरोना संकट के समय सबसे अच्छा काम किया है। जब भाजपा षडयंत्र से कांग्रेस की सरकार को गिराना चाहती थी, तब भी कांग्रेस सरकार ने राज्य के विकास में कोई कमी नहीं आने दी। अब वक्त आ गया है जब नगर निगम चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी को जीताकर राज्य सरकार के विकास के रास्ते को कच्ची बस्तियो, गरीब कॉलोनियों सहित प्रत्येक जनता के घर तक लेकर जायेगी। कांग्रेस पार्टी नगर निगम चुनाव की जीत को जयपुर की जनता और जयपुर को समर्पित करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं