ऑल्ट बालाजी का आगामी वेब सीरीज द मैरिड वुमन मंजू कपूर की बेहद चर्चित उपन्यास 'अ मैरिड वुमन' पर आधारित है। यह शो उस वक़्त से ही सुर्ख़ियों में है, जब से इस उपन्यास को सीरीज में तब्दील किया गया है। अब जल्द ही यह शो दर्शकों के सामने आने वाला है, यही वजह है कि इस शो के कलाकार, शो के प्रोमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं। इसी क्रम में इस शो की लीड एक्ट्रेसेज रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेस के लिए जयपुर आई थी।
जयपुर में रोटरी क्लब की ओर से अरविंद बत्रा व सुनीता बत्रा ने एकता कपूर , रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा से विशेष बातचीत की इससे पहले अरविंद बत्रा ने सभी मेहमानों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस मौक़े पर मनीषा सिंह राजावत, ब्रजेश पाठक,अल्का बत्रा, एडवोकेट ललित शर्मा समेत अनेक कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर शहर जयपुर ने दोनों ही अभिनेत्रियों का तहे दिल से स्वागत किया और दोनों ही अभिनेत्रियों पर बेहद प्यार बरसाया। रिद्धि और मोनिका अपने शो को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि जयपुर के दर्शकों को भी शो का बेसब्री से इंतजार है। जाहिर है कि ऐसे में दोनों ही अभिनेत्रियों से प्रेस कांफ्रेस के दौरान मीडिया ने कई दिलचस्प सवाल पूछे। और दोनों ही अभिनेत्रियों ने सारे सवालों के जवाब बड़ी ही उत्साह से दिया।'द मैरिड वुमन' में आस्था का लीड किरदार निभा रहीं रिद्धि डोगरा ने अपनी इस जयपुर यात्रा के बारे में कहा " गुलाबी शहर में मेरे लिए यह शानदार अनुभव रहा। जयपुर ने हमें बेहद प्यार दिया, यहाँ की मीडिया से बातचीत करके भी बेहद मजा आया। मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानती हूँ कि मुझे आस्था का किरदार निभाने का मौका मिला है, मुझे अगर उन्हें कोई खास उपाधि देनी होगी तो मैं आस्था को एक सुपर वुमन मानती हूँ। वह एक मां भी है, टीचर है और एक अच्छी पत्नी है। आस्था के लिए यह सीरीज पूरी तरह से उसकी अपनी खोज, उसकी खुद के अस्तित्व की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदार मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा और आस्था का किरदार निभाते हुए जो यह मेरी अभिनय यात्रा रही है, वह भी मेरे लिए यादगार पलों में से एक होगा। "
इस बारे में प्रतिभाशाली अभिनेत्री मोनिका डोगरा, जो कि पिपलिका के किरदार में हैं, वह कहती हैं " पिपलिका का यह किरदार मेरे करियर के लिए किसी बड़ी टर्निंग प्वॉइंट से कम नहीं है। मैं बेहद खुश हूँ कि मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला है। मैं तहे दिल से जयपुर मीडिया का आभार प्रकट करती हूँ कि उन्होंने हमें इतना प्यार दिया। मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूँ। मेरे किरदार के बारे में मैं यह कहना चाहूंगी कि पिपलिका का आस्था की जिंदगी में एक स्थान है। यह देखना शो में दिलचस्प होगा कि कैसे पिपलिका आस्था की जिंदगी में बदलाव लाती है या प्रभाव डालती है और इन सबके बीच अपने अस्तित्व की खोज को भी बरक़रार रखती है। दोनों कैसे एक दूसरे की हिम्मत और ताकत बनते हैं और एक दूसरे का सहारा बन कर, रिश्ते की एक नयी परिभाषा गढ़ती हैं" ।
बता दें कि द मैरिड वुमन' महिलाओं की जिंदगी पर आधारित एक शहरी(अर्बन ) रिलेशनशिप ड्रामा है, जो महिलाओं और समाज का उनके प्रति जो रवैया और नजरिया रहा है, उसकी वास्तविक तस्वीर को प्रस्तुत करेगा। साथ ही उनकी खुद की खोज की कहानी है । इस शो में रिद्धि डोगरा, मोनिका डोगरा मुख्य किरदार निभा रही हैं। दोनों ही जानी-मानी अभिनेत्री हैं। इनके अलावा इमाद शाह, दिव्या शेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा जैसे कलाकार शो में अहम किरदार निभा रहे हैं।
शो दर्शकों के सामने अंतर्राष्ट्रीय दिवस यानी 8 मार्च को लांच होने जा रहा है। शो ऑल्ट बालाजी के ऐप पर उपलब्ध होगा। आपके लिए महिला दिवस पर इससे बेहतर ट्रीट या डेट कुछ नहीं हो सकती। तो देखना न भूलें।
कोई टिप्पणी नहीं