जयपुर। सृष्टि विमन्स क्लब द्वारा जे. एल.एन. मार्ग पर स्थित गणपति गार्डन में बाबा श्याम फागोत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर पवन गोयल और निधि गोयल ने शिरकत की।
क्लब फाउंडर मधु सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य परमपराओं और रीति रिवाजों को सहेजने के साथ सामाजिक समरसता को बनाये रखना है और क्लब की अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने बताया कि फागोत्सव कायर्क्रम के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरुषों और महिलाओं को सम्मानित किया गया। क्लब एडवाइजर गायत्री सिंघल, मीनाक्षी जौहरी ने बताया कि भविष्य में भी क्लब समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ा जा सके और महिला सशक्तीकरण शब्द को सही मायनों में परिभाषित किया जा सके। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, समाज सेवी और राजनीतिज्ञ उमा शर्मा, शिवायु फैशन स्टोर के ओनर आयुष और शिवानी , राजस्थानी लोक नृत्यांगना लक्ष्मी सपेरा और उनकी टीम के अलावा और भी कई लोगो को सम्मानित किया गया।इस मौक़े पर वृंदावन से आये मशहूर भजन गायक पुरुषोत्तम ब्रजवासी उर्फ पागल ने अपनी मधुर आवाज़ में भजन प्रस्तुति कर माहौल को एकदम खुशनुमा बना दिया।
कोई टिप्पणी नहीं