जयपुर| राजस्थान प्रदेष अनुसूचित जाति चेतना समिति के तत्वाधान में महिला सषक्तिकरण के तहत महिला दिवस पर षास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान में चेतना समिति अध्यक्ष श्रवण खींची की अध्यक्षता में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन, जयपुर षहर मित्र मण्डल, उद्यान एवं श्रमिक संगठनांे ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कला जगत की महिला कलाकारों एवं महिला उत्थान के लिये कार्य करने वाली सामाजिक महिलाओं को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला कलाकारों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुतियां दी गई।राजस्थान प्रदेष अनुसूचित जाति चेतना समिति कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रवण खींची, उपाध्यक्ष ताराचन्द चावला, महामंत्री मोहन लाल कापड़ियावास, सुरेन्द्र सिंह हरडियावास, लालदास बिवाल, समाजसेविका गोमा सागर, जयपुर षहर मित्र मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र षर्मा, उद्यान एवं श्रमिक संगठन अध्यक्ष प्रकाष निर्वाण, राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन अध्यक्ष मोहन लाल पारीक, वार्ड नं. 35 के स्थानीय पार्षद मनोज मुदगल, वार्ड नं. 84 के पार्षद नरेष नागर, वार्ड नं. 78 पार्षद संतोष कंवर, अन्य पार्षदों में उमेष षर्मा, अजहरूद्दीन, पूर्व न्यायाधीष विनोद कुमार आर्य आदि गणमान्य व्यक्तियों और संगठनो ने प्रमुख रूप से भाग लिया।
इस मौके पर चेतना समिति के अध्यक्ष श्रवण खींची ने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिये उनको हर क्षेत्र में 50 प्रतिषत आरक्षण सरकार को सुनिष्चित करना चाहिये जिससे वो पुरूषों की बराबर में खड़े होकर देष के लिये काम कर सकें और उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर, वंचित, षोषित, मजदूर वर्ग के उत्थान के लिये समिति लगातार राजस्थान में कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम में मंच संचालन कृष्णा हरडियावास ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं