Halaman

    Social Items

जयपुर| महिला दिवस के अवसर पर जयपुर की 65 महिला बिज़नस एंटरप्रेन्योर ने इस वर्ष की थीम को सेलिब्रेट किया। इस वर्ष की थीम चूज़ टू चैलेंज है। 65 महिलाओं ने मिलकर पहले अपना व्यापारिक परिचय दिया, व अपने प्रोफेशनल जर्नी के उस चैलेंज को साझा किया जिसने उन्हें पारिवारिक और व्यापारिक तौर पे और निखारा है और फिर फन एक्टिविटी के साथ शाम एक साथ व्यतीत की। भावना सुगंधा डायरेक्टर मकायला इंडिया ने कार्यक्रम की कमान सम्भाली। हर महिला अपने साथ एक तोहफा लायी थी जिसे दूसरे के साथ एक्सचेंज किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारिक एवम् सामाजिक रहा जिसमें हम साथ साथ है का नारा ले कर एक दूसरे के लिए काम करने को सदा तैयार रहने का संकल्प लिया गया । ये सभी महिलायें व्यापारिक उद्देश्यों के संगठन का हिस्सा है जो गिवरस गेन की तर्ज़ पर कार्य करता है ।

महिला बिज़नस एंटरप्रेन्योर ने मनाया महिला दिवस

जयपुर| महिला दिवस के अवसर पर जयपुर की 65 महिला बिज़नस एंटरप्रेन्योर ने इस वर्ष की थीम को सेलिब्रेट किया। इस वर्ष की थीम चूज़ टू चैलेंज है। 65 महिलाओं ने मिलकर पहले अपना व्यापारिक परिचय दिया, व अपने प्रोफेशनल जर्नी के उस चैलेंज को साझा किया जिसने उन्हें पारिवारिक और व्यापारिक तौर पे और निखारा है और फिर फन एक्टिविटी के साथ शाम एक साथ व्यतीत की। भावना सुगंधा डायरेक्टर मकायला इंडिया ने कार्यक्रम की कमान सम्भाली। हर महिला अपने साथ एक तोहफा लायी थी जिसे दूसरे के साथ एक्सचेंज किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारिक एवम् सामाजिक रहा जिसमें हम साथ साथ है का नारा ले कर एक दूसरे के लिए काम करने को सदा तैयार रहने का संकल्प लिया गया । ये सभी महिलायें व्यापारिक उद्देश्यों के संगठन का हिस्सा है जो गिवरस गेन की तर्ज़ पर कार्य करता है ।

कोई टिप्पणी नहीं