पिछले साल लॉक डाउन के दौरान शुरू हुआ एक आभासी ग्रुप पुष्करणा सखी , आज पुष्करणा समाज की महिलाओं का ऐसा समूह है जहाँ विभिन्न आयु की महिलाएं एक मंच पर अपने व्यापार विचार साझा करती नज़र आती है . हाल ही में एक साल की सालगिरह का जश्न बीकानेर , जोधपुर व जयपुर में मनाया गया । जयपुर के कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती उमा कल्ला ने तैयार की और कोऑर्डिनेशन रहा मधु आचार्य , आभा पुरोहित , राखी पुरोहित , अंजू हर्ष का । ये एक ऐसा समूह बनकर सामने आया है जो सामाजिक सरोकारों के साथ स्वयं के व्यापार को बढ़ाने में भी कार्य करेगा व अपनी कार्यकुशलता के अनुसार सहयोग की भावना से कार्य करेगा।
पिछले साल लॉक डाउन के दौरान शुरू हुआ एक आभासी ग्रुप पुष्करणा सखी , आज पुष्करणा समाज की महिलाओं का ऐसा समूह है जहाँ विभिन्न आयु की महिलाएं एक मंच पर अपने व्यापार विचार साझा करती नज़र आती है . हाल ही में एक साल की सालगिरह का जश्न बीकानेर , जोधपुर व जयपुर में मनाया गया । जयपुर के कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती उमा कल्ला ने तैयार की और कोऑर्डिनेशन रहा मधु आचार्य , आभा पुरोहित , राखी पुरोहित , अंजू हर्ष का । ये एक ऐसा समूह बनकर सामने आया है जो सामाजिक सरोकारों के साथ स्वयं के व्यापार को बढ़ाने में भी कार्य करेगा व अपनी कार्यकुशलता के अनुसार सहयोग की भावना से कार्य करेगा।
जयपुर पुष्करणा सखी ग्रुप की अध्यक्ष के रूप में अंशु हर्ष को नियुक्त किया गया । स्त्री शक्ति मिलकर अगर ठान ले तो क्या नहीं हो सकता इसी सोच के साथ इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया। उत्सवी माहौल में केक भी काटा गया। पुष्करणा महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना थानवी बीकानेर से इस कार्यक्रम में भाग लेने आई । देश विदेश से साढ़े आठ हजार महिलाएं पुष्करणा सखी ग्रुप की सदस्य है। जो समय समय पर मनोरंजक गतिविधियों के साथ समाज के उत्थान के मकसद से जुड़कर कार्य कर रही है।
जयपुर में भी पुष्करणा सखी ग्रुप ने धूमधाम से मनाई अपनी प्रथम वर्षगांठ, अंशु हर्ष जयपुर पुष्करणा सखी महिला मंडल की अध्यक्ष नियुक्त
जयपुर पुष्करणा सखी ग्रुप की अध्यक्ष के रूप में अंशु हर्ष को नियुक्त किया गया । स्त्री शक्ति मिलकर अगर ठान ले तो क्या नहीं हो सकता इसी सोच के साथ इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया। उत्सवी माहौल में केक भी काटा गया। पुष्करणा महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना थानवी बीकानेर से इस कार्यक्रम में भाग लेने आई । देश विदेश से साढ़े आठ हजार महिलाएं पुष्करणा सखी ग्रुप की सदस्य है। जो समय समय पर मनोरंजक गतिविधियों के साथ समाज के उत्थान के मकसद से जुड़कर कार्य कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं