Halaman

    Social Items

आदिवासी दिवस पर मीन भगवान की सामूहिक महाआरती, एसटी मोर्चा प्रदेश भर में करेगा कार्यक्रमों का आयोजनः जितेन्द्र मीणा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता सोमवार को आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यालय पर मीन भगवान की महाआरती का अयोजन करेंगे। प्रदेश के हर जिले में एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को महा आयोजन आदिवासी दिवस पर करने के लिए कहा गया है। इसके साथ आदिवासी दिवस पर संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने बताया कि 09.08.2021 को विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश के जिलास्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जयपुर में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय पर मनाया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां होंगे।

मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में आदिवासी लोक संगीत, मीनेष भगवान की महाआरती, ढोल-बाजे आदि के साथ नाच-गानो का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में नये कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाकर प्रबुद्वजनों का सम्मान व वृक्षारोपण किया जायेगा। मीणा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं