Halaman

    Social Items

जयपुर। मीडिया बिज क्रिएशन ,बी .बी. सी. ग्रुप , नावीवर्ष और गोल्ड इवेंट्स के तत्वावधान में मॉडल ऑफ द ईयर 2025-26 का आयोजन मानसरोवर स्थिति ईडन गार्डन रिसोर्ट में हुआ। कार्यक्रम आयोजक राधेश्याम शर्मा औऱ ओपी मीणा, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर सपना कावट मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, पवन जांगिड़, जेडी महेश्वरी, पवन गोयल, पूजा शर्मा, प्रियंका मीणा, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे, डॉक्टर गोविंद सिंह, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी, राहुल खुराना, ओजस्वी शंकर, पंखुड़ी तिवारी, नेहा विजय ने शिरकत की जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस डैजी शाह और बॉलीवुड सिंगर रामजी गुलाटी, डीजे आशिका सेलिब्रिटी गेस्ट रहे। 
प्रतियोगिता का खिताब प्रिया सेवरा ने जीता, वही चेल्सी तंवर फर्स्ट रनरअप, मान्या सैनी सेकंड रनरअप, नेहा रावल थर्ड रनरअप रहे। 
शो डायरेक्टर राज शर्मा और राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 30 फाइनलिस्ट ने वॉक की, फैशन डिजाइनर अशफाक खान ब्रांड जैनबस, शरीक खान ब्रांड इनायत, और तुलिका वर्मा और स्टूडेंट्स आई. ऐंन. एस.डी. जयपुर की ड्रेस पहनकर मॉडल ने वॉक की जबकि सरिता शेरसिया ब्रांड ग्लेम औरा की टीम ने मॉडल की स्टाइलिंग और मेकअप किया। विजेताओं को क्राउन, शेस और ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया। 


प्रिया सेवरा बनी मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर 2025-26 की विजेता

जयपुर। मीडिया बिज क्रिएशन ,बी .बी. सी. ग्रुप , नावीवर्ष और गोल्ड इवेंट्स के तत्वावधान में मॉडल ऑफ द ईयर 2025-26 का आयोजन मानसरोवर स्थिति ईडन गार्डन रिसोर्ट में हुआ। कार्यक्रम आयोजक राधेश्याम शर्मा औऱ ओपी मीणा, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर सपना कावट मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, पवन जांगिड़, जेडी महेश्वरी, पवन गोयल, पूजा शर्मा, प्रियंका मीणा, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे, डॉक्टर गोविंद सिंह, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी, राहुल खुराना, ओजस्वी शंकर, पंखुड़ी तिवारी, नेहा विजय ने शिरकत की जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस डैजी शाह और बॉलीवुड सिंगर रामजी गुलाटी, डीजे आशिका सेलिब्रिटी गेस्ट रहे। 
प्रतियोगिता का खिताब प्रिया सेवरा ने जीता, वही चेल्सी तंवर फर्स्ट रनरअप, मान्या सैनी सेकंड रनरअप, नेहा रावल थर्ड रनरअप रहे। 
शो डायरेक्टर राज शर्मा और राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 30 फाइनलिस्ट ने वॉक की, फैशन डिजाइनर अशफाक खान ब्रांड जैनबस, शरीक खान ब्रांड इनायत, और तुलिका वर्मा और स्टूडेंट्स आई. ऐंन. एस.डी. जयपुर की ड्रेस पहनकर मॉडल ने वॉक की जबकि सरिता शेरसिया ब्रांड ग्लेम औरा की टीम ने मॉडल की स्टाइलिंग और मेकअप किया। विजेताओं को क्राउन, शेस और ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं