जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के निंदड़ में आयोजित जगद्गुरु परम आदरणीय स्वामी रामभद्राचार्य जी की दिव्य श्रीराम कथा एवं 1008 कुंडीय श्री हनुमान महायज्ञ में आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। भव्य और पावन वातावरण में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के श्रीमुख से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन, आदर्शों, भक्ति, त्याग और धर्म की महिमा को सुना।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि ऐसे पावन आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करते हैं। ये आयोजन धार्मिक आस्था, संस्कारों और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं।
कथा के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जगद्गुरु जी का आशीर्वाद लिया और आरती में भी भाग लिया। श्रीराम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्तिमय माहौल में कथा का आनंद लिया।



कोई टिप्पणी नहीं