जयपुर| राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने राज्यभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया| इसी उपलक्ष्य में आज प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा के सौजन्य से जयपुर स्थित बी - 5, पृथ्वीराज मार्ग पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया|
शर्मा ने बताया कि कोरोना काल महामारी को देखते हुए मानव सेवा के उद्देश्य से श्री पायलट के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया|
पायलट ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी के दौर में जयपुर नहीं आएं और वे इसके बजाय राज्य में जगह-जगह रक्तदान करें।
पायलट ने अपने जन्मदिन के पूर्व एक बयान में कहा, ‘‘मैंने सभी से अपील की है कि मुझे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सात सितंबर को जयपुर में जमा नहीं हों। जनता की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि है और हम सभी को अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।’’
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने में महामारी के कारण रक्तदाताओं की संख्या घटने की वजह से अस्पतालों और ब्लड बैंक में खून की कमी है, ऐसे में यदि पार्टी कार्यकर्ता इस चुनौतीपूर्ण समय में रक्तदान करें तो मदद मिलेगी।
पायलट ने कहा, ‘‘यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महान सेवा होगी। राजस्थान की जनता का समर्थन और प्यार मेरे सार्वजनिक जीवन में शक्ति का स्रोत रहा है और मैं जनता के आशीर्वाद के लिए कृतज्ञ हूं।’’
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाये गए है|
कोई टिप्पणी नहीं